10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरवाजा खटखटा कर बोले जल्दी खोलिए, हम थाने से आये हैं, और उसके बाद…

सारण : बिहार के छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में डकैतों ने फिल्मी अंदाज में डकैती को अंजाम देकर सबको चौंका दिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रातमें हथियारों से लैस डकैतों ने गृहस्वामी को घायल कर लाखों की संपत्ति लूट ली. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी व […]

सारण : बिहार के छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में डकैतों ने फिल्मी अंदाज में डकैती को अंजाम देकर सबको चौंका दिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रातमें हथियारों से लैस डकैतों ने गृहस्वामी को घायल कर लाखों की संपत्ति लूट ली. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी व रिटायर्ड फौजी मौलाद्दीन हवारी के घर में रातको करीब 11 बजे आठ से दस की संख्या में चहारदीवारी फांदकर घर में घुस गये. श्री हवारी ने बताया कि डकैतों ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि हमलोग थाना से आये हैं.

उसके बाद दरवाजा खोलने पर सभी घर में घुस गये और लूटपाट करने लगे तथा लाखों की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर डकैतों ने बंदूक के कुंदा से मारकर जख्मी कर दिया. डकैतों ने भागते समय दहशत फैलाने के उद्देश्य से बंदूक से चार फायर किया. उन्होंने बताया कि डकैतों ने अलमारी, ट्रंक पेटी, सूटकेस को तोड़कर सोने-चांदी के गहने, विदेशी कंबल, कपड़ा, दो मोबाइल, 30 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गये. हथियार से लैस डकैतों ने फायरिंग करते हुए कुहासे का लाभ उठाकर आराम से फरार हो गये.

रिटायर्ड फौजी के घर उनके एक पुत्र व महिला सदस्य घर में थी. लगभग 10 वर्षों पूर्व से रिटायर्ड फौजी घर पर ही रहते हैं. इनका पुत्र विदेशों में रहते हैं. डकैती की सूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार पहुंचे. एएसपी मढ़ौरा ने घायल गृहस्वामी को रेफरल अस्पताल तरैया में उपचार कराया. डकैती की सूचना के बाद पुलिस गश्ती तेज कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया.

यह भी पढ़ें-
बिना घूस के पानी तक पीना पसंद नहीं करते थे यह दो सरकारी अधिकारी, बात विजिलेंस तक पहुंची तो…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel