दिघवारा. दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य बाजार और शंकरपुर रोड से गुजरने वाला 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार बिना कवर के है, जो कभी भी लोगों के लिए गंभीर खतरे का कारण बन सकता है. मुख्य बाजार और शंकरपुर रोड विशेष रूप से शादी और त्योहार के सीजन में अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके हैं. ऐसे में बिना कवर वाले उच्च वोल्टेज के तार गिरने की स्थिति में जान-माल का नुकसान होने की आशंका रहती है. स्थानीय निवासी रमेश वैश्य ने बताया कि शंकरपुर रोड दिघवारा बाजार का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है.उन्होंने जोर देकर कहा कि इस रोड पर गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार को तुरंत कवरयुक्त करना जरूरी है, ताकि संभावित हादसों से बचा जा सके. विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2018 से ही मुख्य बाजार और शंकरपुर रोड में गुजर रहे तारों को कवरयुक्त करने की योजना बनायी जा रही है. हालांकि, जनसहयोग न मिलने के कारण विद्युत पोल नहीं लग पा रहे हैं, जिससे तार को कवरयुक्त करने का कार्य रुका हुआ है। अधिकारी ने बताया कि जनसहयोग मिलने पर इन इलाकों के तारों को प्राथमिकता के आधार पर कवरयुक्त किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

