26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : दिघवारा में हादसे को आमंत्रण दे रहा 11 हजार वोल्ट का नंगा तार

Saran News : दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार और शंकरपुर रोड में लोगों की जान पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है.

दिघवारा. दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार और शंकरपुर रोड में लोगों की जान पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है. यहां 11 हजार वोल्ट का हाइ वोल्टेज बिजली का तार भीड़भाड़ वाले इलाके के ऊपर से बिना किसी सुरक्षा कवर के गुजर रहा है. ऐसे में यह तार किसी भी वक्त जानलेवा हादसे का कारण बन सकता है. यह तार दिघवारा विद्युत सबस्टेशन से निकलकर मुख्य बाजार और जिला परिषद से सटे भवनों के ऊपर से होकर गुजरता है. खास बात यह है कि न तो इस तार पर इंसुलेटेड कवर लगाया गया है और न ही इसकी ऊंचाई पर्याप्त है, जिससे यह तार आमजन के लिए हमेशा खतरे का कारण बना हुआ है.

लग्न के सीजन में खतरा और बढ़ जाता है

स्थानीय लोगों का कहना है कि सामान्य दिनों के अलावा लग्न के मौसम में इस क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ती है. मुख्य बाजार और शंकरपुर रोड सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं, जहां दुकानें, ठेले, पैदल यात्री और वाहन लगातार चलते रहते हैं. ऐसे में यदि यह हाई वोल्टेज तार कहीं गिर जाये, तो बड़ा हादसा होना तय है.

लोगों ने कई बार की शिकायत, पर नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय निवासी रमेश वैश्य सहित कई लोगों ने बताया कि वर्षों से विभागीय अधिकारियों को तारों को कवरयुक्त करने की मांग की जाती रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों का आरोप है कि विभाग ने अब तक इस दिशा में कोई गंभीर पहल नहीं की, जिससे जानमाल को लेकर हमेशा आशंका बनी रहती है. इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत एसडीओ मो फिरोज अंसारी ने बताया कि विभाग वर्ष 2018 से ही मुख्य बाजार और शंकरपुर रोड में गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तारों को कवरयुक्त करने की योजना पर कार्य कर रहा है, लेकिन अपेक्षित जनसहयोग नहीं मिलने के कारण विद्युत पोल नहीं लगाये जा सके हैं. पोल लगाये बिना तारों को सुरक्षित करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय लोग सहयोग करें, तो विभाग प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को जल्द पूरा कर देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel