Advertisement
इस वर्ष नहीं लगेगा चिड़िया बाजार
छपरा (सदर) : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार ‘चिड़िया-बाजार’ नहीं लगेगा. सारण के डीएम हरिहर प्रसाद ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अवहेलना की संभावना के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है. डीएम ने मेला से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों को प्रेषित पत्र में लिखा है किचिड़िया बाजार के आयोजनवैधानिक प्रावधानों के […]
छपरा (सदर) : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार ‘चिड़िया-बाजार’ नहीं लगेगा. सारण के डीएम हरिहर प्रसाद ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अवहेलना की संभावना के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है. डीएम ने मेला से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों को प्रेषित पत्र में लिखा है किचिड़िया बाजार के आयोजनवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन एवं संदेहास्पद गतिविधियों के विषय में वर्तमान परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संवेदनशिलता के मद्देनजर राज्य की छवि को बचाने के उद्देश्य से ही यह कदम उठाया गया है.
डीएम प्रसाद ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, डीसीएलआर सोनपुर, सीओ सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर नगर पंचायत तथा सोनपुर थानाध्यक्ष को प्रेषित पत्र में स्पष्ट रूप से चिड़िया बाजार के अनुज्ञा/बंदोबस्ती नहीं करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि आगामी दो नवंबर से तीन दिसंबर तक सोनपुर में सरकारी स्तर पर मेला लगेगा, जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुछ लोग चिड़िया बाजार लगाने के लिए भूमि का आवंटन कराने के प्रयास में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement