17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से गांव तक फायर ब्रिगेड सेवा को किया जा रहा है मजबूत : पीएन राय

छपरा(सारण) : खेत, खलिहान तथा गांव से लेकर शहरी क्षेत्रों में अग्निशमन व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है और ग्रास रूट पर आपदा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है. उक्त बातें बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सह महासमादेष्टा पीएन राय ने जिला परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शनिवार […]

छपरा(सारण) : खेत, खलिहान तथा गांव से लेकर शहरी क्षेत्रों में अग्निशमन व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है और ग्रास रूट पर आपदा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है. उक्त बातें बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सह महासमादेष्टा पीएन राय ने जिला परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को कही.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो किलोमीटर पर हाइडेंट का निर्माण कराया जायेगा. शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में हाइडेंट का निर्माण कराया जायेगा. निजी बोरिंग या पंप सेट फायर ब्रिगेड की वाहन में पानी भरने पर लागत खर्च का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पेयजल आपूर्ति ट्यूबवेल, सिंचाई के लिए बने नलकूप में हाइडेंट का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की हर गांव- हर घर में जल नल लगाने की योजना है और इसी योजना के साथ हाइडेंट को जोड़ा गया है.

उन्होंने कहा कि गांव में पंचायत स्तर पर मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है और इसका पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल करने के साथ-साथ पंचायत स्तर पर वालेंटियर्स की टीमें तैयार की जा रही हैं और उन्हें अगलगी की घटना होने पर बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि शहरों में बिना अनुमति के बने भवनों को चिह्नित करने तथा उसमें अग्नि सुरक्षा का उपाय करने का निर्देश दिया गया है. जिन भवनों में अग्नि शमन व्यवस्था है,

उसके रखरखाव की जांच करने तथा अपडेट कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था पर विशेष नजर है. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को क्षेत्र में जाकर वैसे सभी मकानों, दुकानों, होटलों, माल, नर्सिंग होम, अस्पतालों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 88 स्थानों पर हाइडेंट का निर्माण कराया जा चुका है और 26 स्थानों पर हाइडेंट का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुल 211 स्थानों पर हाइडेंट का निर्माण कराने की योजना है.

पूजा पंडाल के निर्माण में फायर सेफ्टी अनिवार्य : उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के निर्माण करते समय फायर सेफ्टी का पालन करना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि सभी डीएम-एसपी को निर्देश दिया गया है कि मूर्ति स्थापित करने और पूजा पंडाल के निर्माण के लिए लाइसेंस निर्गत करते समय फायर सेफ्टी का पालन कराना होगा. इस मौके पर आयुक्त नर्मदेश्वर लाल , डीआइजी अजीत कुमार राय, डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय के अलावा आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी शिव कुमार पंडित, समादेष्टा रितेश पांडेय, जिला अग्नि शमन पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय आदि ने भाग लिया.
एमएलए-एमएलसी अपने विवेकाधीन कोष से खरीद सकते हैं फायर ब्रिगेड वाहन
प्रत्येक दो किलोमीटर पर बनेगा हाइडेंट, शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में हाइडेंट का कराया जायेगा निर्माण
मुखिया को भी मिली जिम्मेदारी
महानिदेशक सह महासमादेष्टा ने कहा कि पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वहां के मुखिया को भी जिम्मेदारी दी गयी है और पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन टीम बनाने, लोगों को जागरूक करने, आग से बचाव के लिए क्या करें?और क्या नहीं करें ? इन दोनों बिंदुओं पर जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.
खास बातें
तीन नये अग्नि शमन वाहन जिले को मिलेगी
600 होमगार्डों को एसडीआरएफ में भेजा जायेगा
अग्निशमन को सभी तरह की आपदा से जोड़ा जा रहा है
जिला से पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन की बनायी जा रही टीम
एमएलए व एमएलसी अपने विवेकाधीन कोष से खरीद सकते हैं फायर ब्रिगेड वाहन
जिन क्षेत्रों में लगातार अगलगी की घटनाएं होती है उन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा
अग्नि शमन वाहनों पर सभी व्यवस्था रहेगी अपडेट
फायर ब्रिगेड वाहन पर कटर, मास्क, फायर शूट, माइक- लाउडस्पीकर, वॉकी टॉकी कराया जायेगा उपलब्ध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें