Advertisement
हादसे में मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
भेल्दी/गड़खा : डोरीगंज घाट से भेल्दी थाना क्षेत्र के गोसीछपरा निवासी रुचा महतो की पत्नी सरस्वती देवी का दाह संस्कार कर घर लौट रहे लोग अभी भी मृतक के गम में डूबे ही थे कि जिल्काबाद चंवर के समीप चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे बस गड्ढे में पलट गयी. बस के ऊपर भी […]
भेल्दी/गड़खा : डोरीगंज घाट से भेल्दी थाना क्षेत्र के गोसीछपरा निवासी रुचा महतो की पत्नी सरस्वती देवी का दाह संस्कार कर घर लौट रहे लोग अभी भी मृतक के गम में डूबे ही थे कि जिल्काबाद चंवर के समीप चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे बस गड्ढे में पलट गयी. बस के ऊपर भी कुछ लोग सवार थे, जो लोग पानी में गिर गये. बस पर सवार लोग हिम्मत कर बस को सीधा किये, तबतक चालक समेत दो लोगों की मौत हो चुकी थी.
भेल्दी के पैगा मित्रसेन गांव के मृतक कन्हैया लाल महतो अपनी बहन की सास सरस्वती देवी के शव के दाह संस्कार में शामिल होने गया था. एक और जहां उसके परिजन अभी गम में डूबे ही थे कि अचानक सूचना मिली कि छोटे-छोटे तीन बच्चों के पिता कन्हैया की भी मौत हो चुकी है, जिसके बाद तो परिजनों पर मानो गम का पहाड़ टूट गया. पत्नी मंजू देवी पिता रामवृक्ष महतो व तीनों बच्चे दहाड़ मार रोने लगे. कन्हैया की मौत से उसके गांव के साथ-साथ बहन के घरवाले भी गम में डूबे थे कि जो लड़का कुछ घंटे पूर्व हमारे दुख में हर काम अकेला करने को तैयार था. अब वहीं नहीं है. उसके बच्चों की देखभाल अब कौन करेगा. अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी चालक जीतन साह की भी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस की कार्यशैली को लोगों ने सराहा : घटना के तुरंत बाद सारण एसपी हरकिशोर राय के साथ तीन थाने की पुलिस का पहुंचना ही लोगों में जख्म को कम करने के बराबर था. लोग सुनसान जगह पर अपने-अपने दर्द से कराह रहे थे. पुलिस ज्योहीं पहुंची, बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और बाहर निकले घायलों को पहले इलाज के लिए नजदीक में स्थित गड़खा पीएचसी में भर्ती करवाया. पुलिस ने ही दोनों मृत के शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
पीएचसी की कार्यशैली पर सवाल : बस पलटने की घटना में घायल लोगों ने गड़खा पीएचसी में कार्यरत कर्मियों पर सवाल उठाया है. घायलों ने ये आरोप लगाया है कि जब इलाज के लिए अस्पताल आये, तो वहां सिर्फ एक डॉक्टर ही मौजूद थे. सभी घायल फर्श पर दर्द से कराह रहे थे. मगर कोई पूछने वाला नहीं था. वहीं अस्पताल में कोई दवाई उपलब्ध नहीं थी. जिसके कारण लोगों में खासा गुस्सा था.स बुढ़िया पुल के समीप बस पलटी, वहां अक्सर बरसात के मौसम में पूरा पानी भरा रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों किनारे मिट्टी भरायी के समय गड्ढे के आसपास से भी मिट्टी की कटाई कर सड़क के किनारे मिट्टी डाली गयी थी.
बता दें की बस पर करीब 40 की संख्या में लोग सवार थे, जिसमें से कुछ लोग बस की छत पर सवार थे. बस ज्यों ही सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी. कुछ लोग ऊपर से पानी मे कूद गये और बस में सवार कुछ नौजवानों को बाहर निकाला और हिम्मत से बस को सीधा किया, जिसके बाद लोगों को निकालने में सहूलियत हुई.
ये हुए घायल
घटना में घायल रुचा महतो, विनय महतो, रेटिंगन महतो, अमन कुमार, सुभाष तिवारी, मुकेश तिवारी, हरेंद्र महतो, सुनील कुमार, नवलेश साह, रामेश्वर तिवारी, दिनेश तिवारी, मोहन महतो, अवधेश कुमार, कालिका महतो, विकाश कुमार, अमृतेश कुमार, सुग्रीव महतो, शंभु प्रसाद, धनाई लाल महतो, अमरेश कुमार, कमलेश कुमार, विनय कुमार, विक्की साह इन सभी घायलों का इलाज गड़खा पीएचसी में किया गया. वहीं बेहतर इलाज के लिए विक्की, विनय, नवलेश, धटिंगन को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement