17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच करने गये किशोर की डूबने से मौत

सरकारी मुआवजे को ले ग्रामीणों में आक्रोश भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बॉक्स गंडकी नदी में शौच करने गये एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. बता दे कि दो किशोर शौच के लिए गये थे, इसी बीच पैर फिसलने से एक नदी में चला गया. आसपास के लोग जब तक […]

सरकारी मुआवजे को ले ग्रामीणों में आक्रोश
भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बॉक्स गंडकी नदी में शौच करने गये एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. बता दे कि दो किशोर शौच के लिए गये थे, इसी बीच पैर फिसलने से एक नदी में चला गया. आसपास के लोग जब तक पानी के अंदर जाकर दोनों को बचाते, तब तक आयुष राज उर्फ साहिल कुमार सिंह की मौत हो चुकी थी. वहीं दूसरे छात्र मनीष कुमार साह को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से जिंदा बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर सराय बॉक्स गांव निवासी स्व मिथलेश कुमार सिंह का दूसरा पुत्र 10 वर्षीय आयुष राज उर्फ साहिल कुमार सिंह व मनीष कुमार साह घर के ही पास गंडकी नदी में शौच करने गये.
आयुष का पैर फिसल गया. उसे बचाने के लिए मनीष भी पानी के तरफ बढ़ा, जब तक आयुष बाढ़ के पानी मे जा फंसा था. बचाने गया मनीष भी डूबने लगा, तब तक ग्रामीणों ने आननफानन में मनीष को बचाया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आयुष को पानी से मृत निकाला गया. पुत्र की मौत के बाद मां अलका देवी, नाना, नानी व अन्य भाइयों के साथ-साथ गांव के लोगों में चीख पुकार मच गयी.
हर कोई आयुष के कुशल व्यवहार की चर्चा कर गमगीन हो जा रहे थे. चार वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना मृतक के पिता की मौत हो गयी. घटना के बाद सरकारी मुआवजा नहीं मिलने के कारण आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश था.
जिन्हें सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, पूर्व प्रमुख सुनील राय, मुखिया मदन सिंह समेत कई अन्य लोग पहुंच ग्रामीणों को समझाया व जल्द सरकारी सहायता देने की बात कहीं. तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. बाद में लोगो ने आर्थिक सहायता दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें