पूछताछ के लिए पुलिस ने हाजत में रखा था बंद
तरवारा : बाइक चोरी का प्रयास करते समय पकड़ा गया कैदी शनिवार की देर रात पुलिस की आंखों में धूल झोंक हाजत तोड़कर फरार हो गया. शनिवार को तरवारा बाजार से मोटरसाइकिल की चोरी का प्रयास करते हुए एक युवक को पकड़कर धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची जीबी नगर पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस कैदी को थाना हाजत में बंद कर पूछताछ के लिए रखा था.
मौके का फायदा उठा कर कैदी हाजत का दरवाजा तोड़कर रात्रि में ही फरार हो गया. सुबह जगने के बाद जब कैदी हाजत में नहीं दिखा, तो थाने में पदस्थापित पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये. गिरफ्तार कैदी की पहचान हसनपुरा थाना क्षेत्र के लालनचक गांव निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र हरेराम यादव के रूप में की गयी थी. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक ललन कुमार ने हाजत से कैदी भागने के संबंध में पूछे जाने से कुछ बताने से इनकार किया.