दाउदपुर( मांझी) : आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गड़खा चौक को जाम कर दिया. देर शाम तक जाम लगा रहा.बताया जाता है कि मांझी थाना क्षेत्र के सबदारा गांव निवासी रामेश्वर राम की पुत्री अमृता देवी को बुधवार की सुबह उसके देवर शैलेंद्र कुमार राम ने अपनी भौजाई व भतीजा को मोटरसाइकिल से कुलमान के दिन जबरन विदाई कराकर ले जा रहे थे.
मालूम हो कि अमृता की शादी गड़खा थाना क्षेत्र के मिनापुर गांव के चंदन कुमार राम से हुई है. दो अगस्त को मृतक रितेश का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया था. उस दिन उसके पिता नौकरी से छुट्टी लेकर ससुराल आये थे. अमृता बेटे के जन्मदिन के दूसरे दिन ससुराल जाने वाली थी. संयोग से उस दिन भी कुलमान दिन होने के कारण परिजन यात्रा करने पर रोक दिया. लेकिन वही विवाहिता के देवर विदाई करने के लिए दबाव बनाया.