अमनौर : अमनौर पुलिस ने पिछले 18 दिनों से अपहृता छात्रा को बरामद किया है. मालूम हो कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सरेया गांव के सत्यदेव पंडित की पत्नी इलायची देवी ने अमनौर थाने में 19 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बताया गया है कि उसकी पुत्री अपने ननिहाल अमनौर थाना क्षेत्र के विशुनपुर प्रताप गांव में रहकर पढ़ाई करती थी.
जो कोचिंग करने सोनहो बाजार गयी थी रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया. जिसमें कैतुका लच्छी गांव के चार को नामजद किया था. पुलिस इस मामले में कॉल डिटेल के आधार बीती रात कैतुका लच्छी गांव निवासी रत्नेश के पुत्र अंकित कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जहां उसके निशानदेही पर अमनौर पुलिस ने छपरा नेहरू चौक रेलवे ढाला नंबर 44 के पास एक मकान से उक्त छात्रा को बरामद किया.