17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी का आदेश

दो करोड़ रुपये के चावल का गबन करने का आरोप छपरा (सदर) : दो करोड़ रुपये के चावल गबन करने के आरोप में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दो व्यापार मंडल के अध्यक्षों समेत 10 पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इनमें तरैया, गड़खा व्यापार मंडल अध्यक्ष के अलावा […]

दो करोड़ रुपये के चावल का गबन करने का आरोप

छपरा (सदर) : दो करोड़ रुपये के चावल गबन करने के आरोप में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दो व्यापार मंडल के अध्यक्षों समेत 10 पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इनमें तरैया, गड़खा व्यापार मंडल अध्यक्ष के अलावा महम्मदपुर, हुस्सेपुर, बरेजा, मरहा, इसरौली, रसूलपुर, कराह, गोवापिपरपाती पैक्स अध्यक्ष शामिल हैं. इसके पूर्व भी सात पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
जिला सहकारिता पदाधिकारी निसार अहमद ने दो अगस्त को जारी आदेश में लिखा है कि 31 जुलाई को अंतिम तिथि तक सीएमआर का चावल जमा नहीं किया गया है.
वहीं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के गोदाम का सत्यापन करने के बाद चावल को खुले बाजार में बेच कर राशि गबन कर लेने की बात सामने आयी है. इस मामले में संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों व प्रखंड अधिप्राप्ति पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि दो अगस्त के अंक में प्रभात खबर ने 840 मीटरिक टन चावल जमा नहीं किये जाने और प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी संबंधी खबर प्रकाशित
की थी.
इसके बाद देर शाम इन सभी 10 पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया. इसके पहले पानापुर, गड़खा, छपरा सदर प्रखंड के पांच पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें