Advertisement
पूर्व वार्ड आयुक्त ने आत्मदाह का किया प्रयास
छपरा(सारण) : समाहरणालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास कर रहे छपरा नगर पर्षद के वार्ड नंबर 11 के एक पूर्व वार्ड आयुक्त को पुलिस ने मंगलवार को दोपहर के समय गिरफ्तार कर लिया तथा नगर थाना में रखा गया है. मतदाता सूची में अनियमितता तथा वार्ड परिसीमन में गड़बड़ी के खिलाफ किये गये शिकायत पर […]
छपरा(सारण) : समाहरणालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास कर रहे छपरा नगर पर्षद के वार्ड नंबर 11 के एक पूर्व वार्ड आयुक्त को पुलिस ने मंगलवार को दोपहर के समय गिरफ्तार कर लिया तथा नगर थाना में रखा गया है. मतदाता सूची में अनियमितता तथा वार्ड परिसीमन में गड़बड़ी के खिलाफ किये गये शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर वह आत्मदाह करने पहुंचा था. गिरफ्तार व्यक्ति शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिर्चइया टोला मुहल्ले का निवासी साहेब हुसैन बताया जाता है. समाहरणालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने के बाद अफरातफरी मच गयी. हालांकि पुलिस इससे पहले ही मुस्तैद थी.
मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात थी. इसको लेकर काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलते रहा. आत्मदाह का प्रयास कर रहे साहेब हुसैन के साथ काफी संख्या में महिला पुरुष भी मौजूद थे. साहेब हुसैन ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा वार्ड परिसीमन में गड़बड़ी के खिलाफ कई बार लिखित शिकायत की गयी, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की. इस वजह से पहले ही डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी गयी थी.
परंतु प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं किया गया, जिससे बाध्य हो कर वह आत्मदाह करने पहुंचा था. आत्मदाह का प्रयास करते हुए गिरफ्तार साहेब हुसैन को प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि साहेब हुसैन को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement