21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर छोड़ आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची

भेल्दी (अमनौर) : रविवार को रात्रि प्रेमिका अपने प्रेमी के घर आदमापुर पहुंच गयी. भेल्दी थाना क्षेत्र के आदमापुर व डुमरिया गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. हूआ यूं कि आदमापुर निवासी एक युवती व डुमरिया निवासी चंदन कुमार सिंह के बीच कुछ महीने पहले दोनों में प्यार हो गया. दोनों एक-दूसरे […]

भेल्दी (अमनौर) : रविवार को रात्रि प्रेमिका अपने प्रेमी के घर आदमापुर पहुंच गयी. भेल्दी थाना क्षेत्र के आदमापुर व डुमरिया गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. हूआ यूं कि आदमापुर निवासी एक युवती व डुमरिया निवासी चंदन कुमार सिंह के बीच कुछ महीने पहले दोनों में प्यार हो गया. दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करने लगे. दोनों में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खा ली. अपने प्यार की भनक किसी और को लगने के पूर्व ही अप्रैल के महीने में दोनों अपने घर से दूर हरियाणा रवाना हो गये. वहां दोनों एक मंदिर में शादी के बंधन में भी बंध गये.

मगर आर्थिक कमी के कारण दोनों का वहां गुजारा नहीं हो सका, तब दोनों वापस चंदन के घर शनिवार को डुमरिया पहुंचे. जहां पहुंचते ही गांव वालों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच किसी ने मामले को युवती के घरवालों को बता दिया. जिसके बाद युवती के घरवालों के साथ भेल्दी पुलिस युवक के घर पहुंची. जहां पूूछताछ के बाद दोनों को भेल्दी थाने ले आयी. जहां पुलिस घरवाले व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा ये फरमान सुनाया गया कि दोनों को अब अलग-अलग अपने घर रहना पड़ेगा. मगर रविवार की रात्रि ही साथ जीने मरने की कसमें याद कर प्रेमी का पुनः अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें