छपरा (सदर) : बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों के प्रशासनिक एवं गैर प्रशासनिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण बिहार सरकार ने विभिन्न जगहों पर किया है. जिससे जिले के दर्जन भर कार्यालयों में नये पदाधिकारी जहां योगदान करनेवाले हैं, वहीं पूर्व से कार्य करने वाले पदाधिकारी अब दूसरे जिले में जाने की तैयारी में है. वहीं कुछ कार्यालयों में राज्य स्तर से लिपिक व अन्य कर्मियों का भी तबादला किया गया है.
Advertisement
बदले गये कई पदाधिकारी नये जल्द करेंगे योगदान
छपरा (सदर) : बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों के प्रशासनिक एवं गैर प्रशासनिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण बिहार सरकार ने विभिन्न जगहों पर किया है. जिससे जिले के दर्जन भर कार्यालयों में नये पदाधिकारी जहां योगदान करनेवाले हैं, वहीं पूर्व से कार्य करने वाले पदाधिकारी अब दूसरे जिले में जाने की तैयारी में है. वहीं कुछ […]
पदाधिकारी का नाम कहां थे कहां गये नये पदाधिकारी
1. संतोष कुमार छपरा छपरा जमई श्रीमती मंजु प्रसाद
(डीपीआरओ)
2. भाष्कर प्रियदर्शी छपरा सहरसा बेबी रानी
(सहकाय निदेशक बाल संरक्षण इकाई)
3. पिंकी कुमारी छपरा नालंदा किसी की पदस्थापना नहीं
(सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा)
4. रमेश कमल रत्नम छपरा छपरा श्रम अधीक्षक बनाये गये
(श्रम अधीक्षक)
5. संध्या सुरभि (डीएसओ) छपरा दरभंगा आनंद प्रकाश
6. अवधेश कुमार छपरा बांका उपेंद्र कुमार यादव
(अल्पसंख्यक कल्याण पदा.)
7. आनंद कुमार छपरा बगहा अजय कुमार
(सहायक काराधीक्षक)
8. राकेश शर्मा छपरा गोपालगंज नेसार अहमद
(जिला सहकारिता पदाधिकारी)
9. राजेंद्र सिंह (डीपीओ शिक्षा) छपरा हाजीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement