डोरीगंज (छपरा) : स्थानीय थाने के चिरांद स्थित भिखारी मोड़ से लेकर डोरीगंज बाजार के भैरोपुर चौक के आसपास फोरलेन में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा सरकार से लेकर भी मकान व जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये दर्जनों लोगों के विरुद्ध मंगलवार को बुलडोजर चलाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सदर सीओ विजय कुमार सिंह द्वारा मकानों को ध्वस्त कर खाली कराया गया.
सीओ के मुताबिक इस दौरान चिरांद के समीप भिखारी मोड़ से लेकर डोरीगंज स्थित भैरोपुर चौक के बीच करीब दो दर्जन मकान व प्रतिष्ठान ध्वस्त किये गये. उक्त स्थल के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. इसके लिए सरकार के द्वारा जमीनों का अधिग्रहण कर भू-स्वामियों को उसके मुआवजे का भुगतान भी किया जा चुका है.
किंतु लोग जमीन खाली करने का नाम नहीं ले रहे थे. इस दौरान सदर एसडीओ चेतनारायण राय, डीसीएलआर सुनील कुमार, डोरीगंज थानाध्यक्ष व मधुकॉन कंपनी के कर्मी व पदाधिकारी मौजूद रहे. सीओ ने बताया कि फोरलेन निर्माण में आने वाली जमीन को हर-हाल में खाली कराना है, ताकि निर्माण कार्य मेेंं तेजी लायी जा सके.