19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. सीएम रोजगार योजना के तहत 17608 महिलाओं के खाते में भेजे गये 10-10 हजार रुपये

सारण जिले की 5.11 लाख महिलाओं के खाते में अब तक ट्रांसफर हुए 10-10 हजार रुपये

छपरा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने सारण जिले के 17608 और महिलाओं के खाते में 10-10 हजार की राशि भेज दी गयी. इस तरह अब तक सारण की 511229 महिलाओं के खाते में यह राशि आ चुकी है. राशि आने के साथ ही महिलाओं में अलग तरह की खुशी देखी जा रही है. महिलाएं यह कहने में कहीं नहीं हिचक रही थी कि सरकार ने उनके और उनके परिवार के विकास के मार्ग को खोल दिया है.

वीसी से जुड़े थे सीएम, सभागार में भारी संख्या में थी महिलाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेबकास्टिंग से जुड़कर सारण के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित महिलाओं के साथ भी रूबरू हुए. सारण जिले के सभी 20 प्रखंड में भी मुख्यमंत्री से जुड़ने के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी और हजारों की संख्या में महिलाएं उनसे रूबरू थी. जिला स्तरीय कार्यक्रम में छपरा की विधायक छोटी कुमारी, जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियां भी उपस्थित थी.

26 सितंबर को इस योजना की हुई थी शुरुआत

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत 28 नवंबर को हुई थी. पहले चरण में राज्य की 10 लाख महिलाओं के खाते में स्वरोजगार के लिये 10 हजार रुपये की प्रथम क़िस्त की राशि भेजी गई थी. इस योजना का असर ऐसा हुआ की महिलाओं के चेहरे पर एक अलग चमक आ गई क्योंकि उन्हें दिखने लगा कि अब वह इस राशि से छोटा रोजगार कर सकती हैं और अपना दैनिक खर्चा निकाल सकती हैं.

क्या बोलीं महिलाएं

मुख्यमंत्री ने हम महिलाओं के दर्द को समझा है, हम अपने छोटे-मोटे खर्चे को इस राशि से रोजगार कर पूरा कर सकते हैं.

शकुंतला देवी

, दहियावां

बदले हुए जमाने में हर चीज खरीद कर खाना पड़ रहा है ऐसे में सबको तो नौकरी नहीं मिल सकती. सरकार ने छोटा रोजगार करने के लिए यह राशि दी है बहुत ही अच्छी बात है.

देवंती देवी,

मढ़ौराहमनी खातिर ई पैसा संजीवनी के काम करी, यही से चाय-पान के दुकान होई. अब हमनी के कोई परेशानी ना होई.

सुरसतीया देवी

, सोनपुरअब डेली के खर्चा खातिर बेटा पत्तोह पर ना निर्भर रहे के पड़ी, पापड़ तिलोरी के दुकान एही से होई. नितीश बाबू जिंदाबाद रहस.

कौशल्या कुमारी

, मांझी

क्या बोले जिलाधिकारी

मुख्यमंत्री की यह महिती योजना है. महिलाएं छोटा-मोटा रोजगार करके प्रतिदिन का अपना खर्च निकाल सकती हैं. रोजगार का स्वरूप बड़ा भी हो सकता है. आज सारण की 17608 और महिलाओं के खाते में 10_10 हजार की राशि भेज आ गई है. इस तरह अब तक सारण की 5,11,229 के खाते में राशि आ चुकी है.

अमन समीर

, जिलाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel