Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार राज्य किसान सभा खानपुर अंचल किसान कौंसिल का प्रथम सम्मेलन सीताराम राम की अध्यक्षता में शुरू हुई. सम्मेलन में सर्वप्रथम झंडोतोलन कर शहीद वेदी पर माल्यार्पण की गई.सम्मेलन का उद्घाटन किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष विधायक अजय कुमार ने किया. किसान सभा के इतिहास एवं किसानों का संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आने वाले दिनों में प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों को संगठित कर अधिकार के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया.संगाठनिक रिपोर्ट पेश किया जिस पर 8 साथियों ने बहस कर सर्वसम्मति से रिपोर्ट पास किया गया.सम्मेलन में 15 सदस्यीय नई कमेटी बनाई गई. जिसमें सचिव सीताराम राम,अध्यक्ष रामाशंकर सक्सेना, कोषाध्यक्ष उमेश साह, उप सचिव महेश राय एवं अमित साहनी, उपाध्यक्ष कल्पू राम एवं पुनम देवी चुने गए. समापन भाषण करते हुए जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा आज के शासक वर्गों गलत कृषि नीति के कारण किसानों को मुनाफे की बात दुर लागत पूंजी भी वापस नहीं मिल पाता है. ज़िले के अन्दर बड़े पैमाने पर रासायनिक खाद की कालाबाजारी किया जा रहा है. जिला प्रशासन मुकदर्शक बनें हुए हैं. इस अवसर पर प्रेमानंद सिंह, विजय कुमार आजाद, कल्पू राम, शिवराम महतो, अमित साहनी, राधेश्याम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

