Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन की साफ-सफाई की जिम्मेदारी अब नयी एजेंसी के हाथों में होगी. पटना की आरआईसी एजेंसी को समस्तीपुर जंक्शन की सफाई व्यवस्था का ठेका दिया गया है. जानकारी के अनुसार 4 सालों के लिए यह व्यवस्था की गई है. नई एजेंसी ने सफाई का जिम्मा संभाल लिया है. इस दौरान करीब 30 से 35 आधुनिक मशीन समस्तीपुर जंक्शन की साफ-सफाई के लिए मंगाई गई है. इसमें जेड प्रेशर और राइडर जैसी आधुनिक मशीन शामिल हैं. इसके अलावा जंक्शन पर सभी छोटे-छोटे सामानों को भी बदला गया है. सफाई कर्मचारी भी अब नई रूपरेखा में दिखाई देंगे. पहले जहां रक्षक एजेंसी साफ-सफाई का जिम्मा देख रही थी. इसके जगह आरआईसी ने कर्मचारियों की वर्दी को भी बदल दिया है. सफेद की जगह नीली वर्दी में अब सफाई कर्मचारी दिखाई देंगे. बताते चलें कि इससे पहले कुछ माह के लिए पुरानी एजेंसी को ही ठेका होने तक जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं नई एजेंसी के समक्ष समस्तीपुर जंक्शन की साफ- सफाई व्यवस्था एक बड़ी चुनौती भी साबित होगी. हर बार अपने साफ-सफाई के लिए बोर्ड स्तर की टीम से जंक्शन को प्रोत्साहन ही मिला है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे में भी समस्तीपुर जंक्शन सफाई व्यवस्था के लिए कई अवार्ड जीत चुका है. ऐसे में फिर से एक बार समस्तीपुर जंक्शन की साफ सफाई उच्चतम स्तर हो यह नई एजेंसी के समक्ष चुनौती होगी. रोजाना करीब 10 हजार से अधिक फुट फॉल वाले स्टेशन पर यात्रियों की काफी आवाजाही होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

