18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोटरसाइकिल की ठोकर से युवक की मौत

सेहरा सजने के पहले ही युवक की अर्थी उठी तो लोगों की आंखें नम हो गयी. घर में जश्न का माहौल मातम में बदल गया. लोग नियति की इस क्रूर लीला पर आंसू बहाते नजर आये.

मोरवा : सेहरा सजने के पहले ही युवक की अर्थी उठी तो लोगों की आंखें नम हो गयी. घर में जश्न का माहौल मातम में बदल गया. लोग नियति की इस क्रूर लीला पर आंसू बहाते नजर आये. रविवार को एक ऐसी हृदय विदारक घटना घटी कि गांव वाले सन्न रह गये. अपने ही दोस्त ने दोस्त का गला घोंट दिया. खुद भी आइसीयू में पहुंच गया. मामला हलई थाना क्षेत्र के बनवीरा पंचायत से जुड़ा है. यहां एक युवक की बाइक की ठोकर से मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय वार्ड चार निवासी और जदयू पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र राय के 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक सड़क किनारे अपने दरवाजे पर खड़ा था. अचानक तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उसे चकमा दिया. जिससे बाइक असंतुलित हो गया. सामने खड़े युवक को जबर्दस्त ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही वह छटपटाने लगा. उसकी मौत हो गई. घटना के समय युवक की गोद में उसका एक नन्हा भगीना भी था, जो उछलकर काफी दूर गिरा. इधर, बाइक सवार भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए आइसीयू में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर हलई पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. विदित हो कि युवक की शादी के लिए आज ही छेका होने वाला था. पांच भाई बहनों में सबसे बड़े लड़के की शादी के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी. नियति को शायद यही मंजूर था. जिसके कारण घर में रखे सेहरा की जगह कफन में उसे विदा किया गया. मुखिया नारायण शर्मा ने कबीर अंत्येष्टि की राशि देने के के बाद शोकाकुल परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ दिलाने का आग्रह किया. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार मुखिया नारायण शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक सुरक्षा की राशि बीस हजार रुपये से सहायता की गई है. विधायक रणविजय साहू, मुन्ना कुमार, प्रमोद कुमार राय, मनोज कुमार राय, रामानंद राय आदि ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel