Samastipur News:उजियारपुर : माकपा लोकल कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को शहीद अजीत सरकार का 28 वां शहादत दिवस सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में सरदार भगत सिंह पुस्तकालय महिसारी में मनाया गया. सर्वप्रथम सम्मान में उनके चित्र पर पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य बादल सरोज ने माल्यार्पण किया. संबोधित करते हुए बादल सरोज ने अजीत सरकार की जीवनी एवं उनके संघर्ष के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अजीत सरकार ने पूर्णिया में गरीब, किसान, मजदूरों, नौजवानों, महिलाओं एवं तमाम मेहनतकश जनता के बुनियादी सवालों को लेकर आंदोलन को एक बड़ी ऊंचाई प्राप्त किया. उनकी शहादत और संघर्षों से सीख लेकर संघर्षों को तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन का अतीत और वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों की चर्चा की. सेमिनार को जिला मंत्री रामाश्रय महतो, मनोज कुमार गुप्ता, शाह जफर इमाम, नीलम देवी, अंचल मंत्री उपेंद्र राय, विधानचन्द्र राय, दिनेश पासवान, अवधेश मिश्रा ने संबोधित किया. मौके पर रामविलास सहनी, उमेश सहनी, अशोक पुष्पम, मनोज कुमार राय, रामप्रवेश चौरसियाआदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है