– जिले में 63 दिनों तक चले महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ समापन
प्रतिनिधि, समस्तीपुर
:
जिले में 18 अप्रैल 2025 से शुरू महिला संवाद कार्यक्रम का गुरुवार को 63 दिन बाद संपन्न हो गया. इस दौरान 3303 जगहों पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में 7.23 लाख से अधिक महिला ने अपनी भागीदारी देकर सशक्तिकरण के स्वर को बल दिया. ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जीविका द्वारा आयोजित यह जन-जागरूकता अभियान 18 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होकर 63 दिनों तक निरंतर चला और आज 19 जून को समाप्त हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले के 5 प्रखंडों के 26 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. पूरे जिले में कुल 3303 ग्राम संगठनों में इस संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 7.23 लाख से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही. यह मंच महिलाओं के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करने, अपनी समस्यायें साझा करने और समाधान की दिशा में सरकार से संवाद करने का प्रभावी माध्यम बना. जीविका से जुड़ी दीदियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गैर-जीविका महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे एक जन-आंदोलन का रूप दे दिया.संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने 92057 से अधिक आकांक्षायें साझा की
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सरकार के समक्ष 92057 से अधिक आकांक्षायें साझा की, जिन्हें जिला प्रशासन को अग्रसारित किया गया है. इनकी प्रमुख मांगों में पेयजल की सुविधा, जल-जमाव और पक्की नाली की समस्या,सामुदायिक भवन एवं पुस्तकालय की आवश्यकता, जीविका भवन, विवाह भवन, तालाब का जीर्णोंद्धारऔर सीढी निर्माण, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार,सुलभ स्वास्थ्य सेवायें, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर, इसके साथ ही महिलाओं ने दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी, और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपने मजबूत संकल्प भी ज़ाहिर किये. उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं,कार्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आये सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किये जाने एवं सरकार के स्तर पर योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सभी जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर किया गया. इसमें गांव की समस्त महिलायें भाग ली. महिला संवाद के दौरान वीडियो फिल्म दिखाई गई एवं वहां विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए उनसे मंतव्य भी प्राप्त किये गये. महिला संवाद कार्यक्रम में आये ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित होकर जीवन में उन्नति करने की कहानियां लोगों से साझा की और साथ ही अपनी आकांक्षाओं को व्यक्त किया. अपनी आकांक्षाओं को व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में नालियों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, सड़कें ठीक होनी चाहिए, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण होना चाहिए तथा विधवा पेंशन की राशि बढ़नी चाहिए साथ ही राशन की दुकान खुलनी चाहिए एवं दिव्यांगता भत्ते बढ़ने तथा कचरा प्रबंधन जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिएडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

