विद्यापतिनगर . थाना से महज चंद गज की दूरी पर साहिट गांव में विवाहिता की लाश शनिवार की सुबह उसके घर में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान गांव के शम्भू राय की पत्नी संगीता कुमारी (30) के रूप में की गई. घटना की जानकारी सीमावर्ती थाना क्षेत्र मोहिउद्दीननगर के चकला गांव में मायके वालों को मिली. हत्या की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके में उबाल आ गया. लोग मृतका के ससुराल पहुंचे. घर में लाश देखकर होश गवां बैठे. मायके वालों और ससुराल वालों से हिंसक झड़प हुई. इसमें ससुराल वाले के प्रहार से मायके के युवक धीरज कुमार जख्मी हो गया. आक्रोशित लोग घटना में संलिप्त की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. वहीं पुलिस लोगों के आक्रोश को शांत कर मृतका के शव को कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी थी. मायके वालों के आक्रोश के आगे पुलिस को घर में छुपे आरोपित सास व देवर को कब्जे में लेना पड़ा. कई घंटों की जद्दोजहद के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज पायी. घटना को लेकर मृतका के भाई उमेश राय ने पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें बहन की गला दबाकर हत्या किये जाने की बात कही है. आवेदन में ससुर हेमलाल राय, सास अहिल्या देवी, देवर राजू राय सहित पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है. वहीं मृतका के भाई ने पुलिस को बताया है कि उसकी बहन को ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित किया करते थे. मृतका का पति शम्भू राय दूसरे प्रदेश में कार्यरत है. घटना को लेकर एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

