विद्यापतिनगर . थाना क्षेत्र के खनुआ पुल चौक के पास गुरुवार को एनएच 122 बी. पर बाइक की ठोकर से घायल महिला की मौत को लेकर गुस्साए लोगों ने संध्या चार बजे सड़क को जाम कर दिया. लाश के साथ एनएच जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे. एनएच जाम से गाड़ियों की आवाजाही थम गयी. स्थानीय पुलिस आक्रोशितों को शांत कराने में जुटी है. घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि सुबह करीब नौ बजे महिला चिकित्सा करने समस्तीपुर शहर जा रही थी. खनुआ चौक के निकट ऑटो पर सवार होने के क्रम में पीछे से अज्ञात बाइक चालक ने ठोकर मार दिया. इससे महिला घायल हो गयी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बोचहा बंगला पर के श्रीकांत सिंह की पत्नी द्रौपती देवी (70) के रूप में की गई. घायल महिला की चिकित्सा के दौरान मौत के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. दूसरी ओर गुरुवार को एनएच 122 बी फरसा चौक के निकट ट्रक की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पहचान स्थानीय निवासी विंदेश्वर पासवान बतायी गयी है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

