समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में पिछले साल 12 अगस्त को हुई चोरी मामले में स्थानीय पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उसकी पहचान सीमावर्ती बेगूसराय जिला के तेघड़ा थानाक्षेत्र के दनियालपुर पोखर वार्ड 04 निवासी स्व उमेश राय की पत्नी शोभा देवी के रुप में बताई गई है. उसके पास से तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से चोरी की गई एक सोने का चैन बरामद हुआ है. बरामद सोने की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई है. पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने पूर्व में चोरी की कई घटनाओं का राज खोला है. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार महिला का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2018 में उक्त महिला को स्थानीय नगर पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 120/18 चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इससे पूर्व वर्ष 2017 में झारखंड पुलिस ने गिरिडीह जिला स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में हुई चोरी के आरोप में उक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. ज्ञातव्य हो कि पिछले साल 12 अगस्त को शहर के मोहनपुर रोड वार्ड 14 स्थित तनिष्ठ ज्वेलरी शोरूम में ग्राहक बन कर आई एक महिला ने कर्मी को झांसा देकर सोने का एक चैन चोरी कर ली. उसकी जगह एक नकली सोने का चैन रख दिया. असली सोने का चैन लेकर वह फरार हो गई. घटना के करीब एक घंटे बाद कर्मियाें को घटना की जानकारी हुई. शोरूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई. जिसके बाद महिला का हुलिया नजर आया. इस संबंध में शोरूम के प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि घटना के सात माह बाद तकनीकी अनुसंधान व मानवीय सूत्रों की मदद से आरोपित महिला का सुराग मिला. छापेमारी दल में नगर थाना के पुअनि इकरार फारुखी, प्रवीण कुमार, पम्मी कुमारी समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

