उजियारपुर : थाना क्षेत्र की बेलारी एवं मालती पंचायत में रविवार को हुई अगलगी की घटना में दो लोगों के घर सहित आधा दर्जन किसानों के करीब पांच एकड़ लगा गेहूं जलकर राख हो गया. खेतों व घरों में उठती आग की लपटों को देखकर दोनों गांवों के लोगों में अफरातफरी मच गई. जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगों ने मिलकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. बेलारी मुखिया संतोष कुमार झा की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया गया है कि पहले बेलारी गांव के मो. बशीर के घर में आग लगी. इसके बाद बगल के मो. गुलाब के घर को भी आगोश में ले लिया. इसके बाद आग की लपटें उड़कर मो. सितारे के गेंहू के खेत तक चली गई. इस घटना में मो. बशीर और मो. गुलाब का घर और मो. सितारे, मो. कयूम, मो. उस्मान, विराज अली, मो. शमसुद्दीन, मो. अलाउद्दीन के अलावा मालती के पंसस संजीत कुमार महतो के खेत में लगी गेहूं फसल जल गया. राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी व उजियारपुर मध्य भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश पंडित ने अंचल प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है. सरायरंजन : जितवारपुर कुम्हिरा वार्ड 7 निवासी रामसागर राय के गेहूं की खेत में रविवार को अचानक आग लग गई. इसमें पांच कट्ठा का गेहूं जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से समय रहते आग पर काबू पा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है