Samastipur News: सरायरंजन. प्रखंड के अल्फा मध्य विद्यालय बी.एलौथ, मध्य विद्यालय गंगापुर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगापुर गोपालपुर में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया गया कि मजबूत राष्ट्र के निर्माण में हर व्यक्ति को अपनी भूमिका समझ कर जाना होगा. तभी देश में लोकतंत्र को मजबूत और वह सशक्त बनाया जा सकेगा. इसलिए सभी मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, ताकि एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण हो सके. नुक्कड़ नाटक में शिव नारायण सिंह,सुजीत कुमार, मंजय कुमार साह,पंकज कुमार, रानी कुमारी,मीरा कुमारी, रेखा कुमारी आदि ने भूमिका निभाई. मौके पर प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार चौधरी, अखिलेश ठाकुर,मनोज कुमार राम के अलावा बीएलओ में देवराज रमन, शिवनारायण सहनी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

