शिवाजीनगर . रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भररिया, राजकीय बुनियादी विद्यालय धर्मपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय छावनी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. जिला निर्वाचन कार्यालय स्वीप कोषांग के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक संस्था दूर देहात के कलाकारों ने गीत नाटक के माध्यम से लोगों को आगामी 6 नवंबर को मतदान करने का अपील की. संस्था सचिव प्रभु नारायण झा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाना है. मौके पर मुकेश कुमार, विजय राम, किसुन राम, विकाश कुमार, उमेशचंद्र राम, अमरजीत कुमार, पंकज कुमार, सचिन कुमार, पूनम कुमारी, आरती कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

