Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के रामपुर पगड़ा पंचायत में शनिवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब बाइक से आये एक युवक ने घर के दरवाजे पर बैठे दूसरे युवक पर पिस्टल तान दिया. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी वारदात टल गई. युवक बदमाश द्वारा फायरिंग भी की गयी. आवाज सुन जुटे ग्रामीणों ने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया. हथियार समेत पुलिस को सौंप दिया. पूरी घटना शिवू पोखर के पास रामपुर पगड़ा गांव की शनिवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार गांव के बुलेटली राय के पुत्र छोटू राय अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था. तभी बाइक सवार युवक वहां पहुंचा. उसे निशाना बनाते हुए पिस्टल निकाल ली. ग्रामीणों ने युवक की गतिविधि देख सतर्कता दिखाई. उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. हंगामे के दौरान पकड़े जा रहे युवक ने खुद को छुड़ाने के प्रयास में फायरिंग कर दी. लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ. फायरिंग के बाद युवक ने पिस्टल को सड़क किनारे फेंक दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे खदेड़ कर दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना थाने को दी. आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान चक चकबहाउद्दीन पंचायत के बल्लोचक निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है. वारदात के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में ग्रामीणों द्वारा आरोपी को पकड़ते और उसके पास से हथियार बरामद करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. फायरिंग की घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

