रोसड़ा . थाना क्षेत्र के हनुमाननगर सीहमा टोल में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिला- पुरुषों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में एक चौकीदार एवं एक महिला पुलिस घायल हो गये. जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. इस संबंध में पुअनि अविनाश कुमार के आवेदन पर बीएनएस के विभिन्न धाराओं के तहत 23 नामजद एवं 40-50 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. इसमें 16 पुरुष एवं 6 महिला आरोपी शामिल हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मोहन पासवान, परमशिला देवी, पवन देवी, नंदिनी देवी एवं बुच्ची देवी बताये जाते हैं. यह मामला एक दुकानदार से लेन-देन के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ होना बताया जाता है. आरोपितों में गांव के ही विक्रम पासवान, अनिल पासवान, पवन देवी, नंदिनी देवी, बुच्ची देवी, मोहन पासवान, अजय पासवान, बबलू पासवान, गोविंद पासवान, धर्मेंद्र पासवान, संतोष पासवान, परमशिला देवी, धर्मेंद्र पासवान, जीतन पासवान, अर्जुन पासवान, राम कुमार पासवान, बिंदेश्वरी पासवान, अशोक पासवान, गौतम पासवान, शांति देवी, जय कुमार पासवान, पंकज कुमार पासवान एवं अजय पासवान की पत्नी है. जानकारी के अनुसार दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि 14 मार्च की संध्या 5:00 बजे दूरभाष पर वरीय पदाधिकारी द्वारा दिये गये सूचना पर थाने के पुअनि अविनाश कुमार ने पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्र के हनुमान नगर सिहमा टोल पहुंचे. जहां अमरजीत साह की दुकान में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था. इस सूचना पर दुकानदार के पास जांच-पड़ताल कर पुलिस टीम वापस आ रही थी. अचानक वहां के ग्रामीण पुलिस को देखकर उग्र हो गये. पुलिस बल के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गालीगलौज एवं धक्कामुक्की करने लगे. इसमें काफी संख्या में महिला एवं पुरुष थे. पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया. परंतु लोगों ने पुलिस बल को घेर कर हरवे- हथियार के साथ हमला कर दिया. पुलिस बल के साथ मारपीट करने एवं गांव आने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कहा है कि मारपीट में सिपाही रामाधीन पासवान घायल हो गये. महिला सिपाही निशा कुमारी के साथ लाठी-डंडे से मारपीट करने एवं उनके कपड़े फट जाने का आरोप लगाया है. कहा है कि पुलिस टीम के जख्मी सदस्यों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी. तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया. चौकीदार एवं ग्रामीणों से पूछताछ करने पर आरोपितों की पहचान की गई. तत्पश्चात गिरफ्तार करने गई पुलिस बलों को देख सभी उपद्रवी अपने-अपने घरों से फरार हो गये. थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

