Samastipur News:शाहपुर पटोरी : प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो की अध्यक्षता एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक का संचालन बीडीओ कुमुद रंजन ने किया. बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार के पत्र के आलोक में निर्देशित की गई कार्यावली से संबंधित विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. बैठक में वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई. सभी विभागों के महत्वपूर्ण विकास से संबंधित कार्यों पर चर्चा की गई. आंगनबाड़ी के कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की गई. कई सदस्यों ने आंगनबाड़ी से संबंधित मुद्दे उठाये. बैठक में उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, सीडीपीओ वर्तिका सुमन, मनरेगा पीओ संजीव कुमार, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं बैंक के प्रतिनिधि,बीस सूत्री सदस्य जितेश कुमार चौधरी, अजय कुमार चौधरी, मो. मोहसिन अहमद, मुखिया धनिक लाल राय, अनिता कुमारी, रविंद्र महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

