समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन से भी वंदे भारत ट्रेन का सफर यात्री कर सकेंगे. रेलवे ने समस्तीपुर हसनपुर होते हुए खगड़िया के रास्ते संभावित समय सारणी आयी है. जोगबनी से नई वंदे भारत ट्रेन चलाने जा रही है. जिसका संभावित समय सारणी भी बनायी गयी है. 26301 संख्या के यह ट्रेन जोगबनी से सुबह में 3:25 में रवाना होगी. जो सहरसा 6:20 में पहुंचेगी. सलोना स्टेशन पर 7. 33 में आयेगी. हसनपुर रोड स्टेशन पर सुबह 7.48, समस्तीपुर यह ट्रेन 8. 23 में आयेगी. 8. 25 में रवाना हो जायेगी. मुजफ्फरपुर यह ट्रेन सुबह 9:05 में रवाना होगी. जबकि दानापुर यह ट्रेन 11:30 में पहुंचेंगे. वापसी में यह ट्रेन 26302 संख्या के साथ दानापुर से 17.10 में खुलेगी. मुजफ्फरपुर 18. 50, समस्तीपुर 19.43 बजे, हसनपुर 20.23 सलोना 20.38, सहरसा 21 55 और जोगबनी सुबह 1:20 में पहुंचेगी. दानापुर से यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी. जबकि जोगबनी से बुधवार को नहीं रवाना होगी. सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन में वाटरिंग का काम सहरसा और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर किया जायेगा. इन स्टेशनों के अलावा संभावित ठहराव में फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी, दौराम मधेपुरा, खगड़िया और हाजीपुर शामिल हैं. फिलहाल रेलवे की ओर से ट्रेन के आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. इंतजार यात्री कर रहे हैं. संभवतः प्रधानमंत्री के 15 अक्टूबर के कार्यक्रम में इसे शामिल करने की उम्मीद यात्रियों को है.
नमो भारत रैपिड रेल के बाद दूसरी प्रीमियम ट्रेन
काफी समय से यात्रियों को समस्तीपुर से वंदे भारत ट्रेन की उम्मीद थी. ऐसे में अगर नमो भारत रैपिड रेल मिलने के बाद यह दूसरी प्रीमियम ट्रेन होगी तो सीधे यात्रियों को पटना जाने में बेहतरीन सुविधा के साथ मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

