Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं हो पा रहा था. इसी बीच दरभंगा के बहेरा थाना से गिरफ्तार कुछ बदमाशों के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अन्य साथी होने की जानकारी दी. जिसकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए कल्याणपुर पुलिस ने रामभद्रपुर स्टेशन के सेट स्व. लाल मोहम्मद के आम के बगीचे में झोपडी में रह रहे थे. इसमें फेरीवाला को दबोचा. जिसके पास से एक पिस्तौल के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. उसकी निशानदेही पर जमीन में गाड़े गये आधा किलो से अधिक चांदी के जेवरात बरामद किये हैं. गिरफ्तार की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला के स्व. तिलक राम के पुत्र गिरिवर के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों की माने तो बहेरी पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के लगभग आधा दर्जन को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ के बाद इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को मिली. दोनों पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से युवक को सामान के साथ दबोच लिया. थानाध्यक्ष राकेश शर्मा का बताना है कि घरों दुकानों की इस गैंग द्वारा दिन में रेकी की जाती थी. रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. गिरफ्तार से पूछताछ की जा रही है. जिसके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी होने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

