Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बालक से अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार शाम की बतायी गयी है. पीड़ित बालक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस के डायल 112 पर इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित बालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम बालक घर के पास ही आसपास के बच्चों के साथ खेल रहा था. इस क्रम में पड़ोस के तीन-चार किशोर उसे बहला-फुसला कर सुनसान जगह पर ले गये. इसके बाद बारी-बारी से अप्राकृतिक यौनाचार किया. बाद में पीड़ित बालक ने घर आकर परिजनों से इसकी शिकायत की. मुफस्सिल थाना अजीत प्रसाद ने बताया अस्पताल में पीड़ित बालक का इलाज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

