17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल में आगे रहने के लिए रणनीतिक सोच के मूल सिद्धांतों को समझना आवश्यक

जिला स्तरीय रेड रन मैराथन में बालिका वर्ग में वीमेंस कॉलेज की छात्रा बेबी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त कर अब राज्य स्तरीय मैराथन में भाग लेंगी.

समस्तीपुर : जिला स्तरीय रेड रन मैराथन में बालिका वर्ग में वीमेंस कॉलेज की छात्रा बेबी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त कर अब राज्य स्तरीय मैराथन में भाग लेंगी. इस मैराथन में कॉलेज की सुमन भारती ने चौथा स्थान प्राप्त किया. इस सफलता पर प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने छात्राओं और एनएसएस पदाधिकारी डॉ. नीतिका सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी महाविद्यालय का नाम रौशन करे. आज के प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में, सफलता के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने की क्षमता महत्वपूर्ण है. चाहे आप एक पेशेवर एथलीट हों, कोच हों, या खेल प्रबंधन से जुड़े हों, खेल में आगे रहने के लिए रणनीतिक सोच के मूल सिद्धांतों को समझना आवश्यक है. ज्ञात हो कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वावधान में एड्स/एचआइवी संक्रमण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय रेड रन मैराथन 2024 का आयोजन जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर में किया गया था. नेतृत्व एनएसएस पदाधिकारी डॉ. नीतिका सिंह ने किया. छात्राओं की इस सफलता पर प्राध्यापक प्रो. सोनी सलोनी, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ मधुलिका मिश्रा, डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, डॉ फरहत जबीन, डॉ. कुमारी अनु ने कहा कि खेल में हार जीत तो लगी रहती है, सच्चा खिलाड़ी वही है जो खेल को खिलाड़ी भावना से खेले. खेल से स्वस्थ शरीर ही नहीं स्वच्छ मानसिकता का विकास होता है. प्रतिस्पर्धा में शामिल खिलाड़ियों हमेशा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी से सीख मिलती है. इस मैराथन में वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर के अलावा मेजबान जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर, बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर, एनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी, आरबीएस कॉलेज अंदौर के 10 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें