समस्तीपुर . बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड में ट्रेनों के बीच कम दूरी में आने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. इस बीच आसपास के लोग भी जुट गये. मिली जानकारी अनुसार इस रेलखंड के अटेरन चौक के पास कुमारबाग मालगाड़ी गुजर रही थी. जबकि पीछे से कुछ ही फलांग दूरी पर धुरियान एक्सप्रेस भी आ कर खड़ी हो गई. इसके बाद एक-एक कर अवध, राउरकेला जयनगर और क्लोन एक्सप्रेस भी लाइन में खड़ी हो गई. जिससे ट्रेनों में सवार यात्रियों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया गया है कि बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर उक्त जगह एंटी ब्लॉक सिग्नल प्रणाली लगी हुई है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह नियमित परिचालन का हिस्सा है. एक ट्रेन के पीछे आ रही दूसरी ट्रेन के लोको पायलट को इसकी जानकारी रहती है. आगे से मालगाड़ी गुजर रही थी वह जब समस्तीपुर स्टेशन आती तभी आगे लाइन क्लियर होता. ऐसे में मालगाड़ी को जंक्शन पर लाने के बाद सभी ट्रेन बारी बारी से ली गई. इस बीच यह ट्रेन आउटसाइड रही. इस बाबत स्टेशन अधीक्षक नीलेश कुमार ने कहा कि एबीएस प्रणाली के कारण ट्रेन के परिचालन का यह नियमित हिस्सा है. एक साथ 4 ट्रेन भी रवाना हो सकती है. घंटों बंद रहती है गुमटी अटेरन चौक गुमटी लगातार बंद रहने के कारण स्थानीय यात्रियों को कई समस्या झेलनी पड़ती है. स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्लियर नहीं होने के कारण कई बार ट्रेन अटेरन चौक के पास ही खड़ी रहती है. एबीएस प्रणाली एबीएस प्रणाली रेलवे लाइन को कई खंडों में विभाजित करती है. जिन्हें ब्लॉक कहा जाता है. यह प्रणाली स्वचालित संकेतों का उपयोग करके ब्लॉकों के बीच ट्रेनों की आवाजाही को नियंत्रित करती है. एबीएस का संचालन इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एक ही दिशा में चलने वाली ट्रेनें पीछे से टक्कर के जोखिम के बिना सुरक्षित रूप से एक-दूसरे का पीछे चलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

