Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना व आपसी विवाद में दो लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. सड़क दुर्घटना में घायल की पहचान मिर्जापुर गांव के भुल्लर सहनी के पुत्र राजेश कुमार सहनी एवं मारपीट में घायल की पहचान मलकौली गांव की अनीता देवी के रूप में हुई है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. एक का इलाज सीएचसी में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

