Samastipur News:समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के रतनपुर रानीटोला गांव में रविवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हरवे हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें एक पक्ष के मसाला व्यवसायी जितेंद्र मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा गंभीर रुप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के प्रिंस कुमार ने भी जख्मी हालत में सदर अस्पताल आकर अपना उपचार कराया है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जख्मियों की पहचान एक पक्ष के जितेंद्र मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा और दूसरे पक्ष के प्रिंस कुमार के रुप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार रविवार को रतनपुर रानीटोला गांव में लंबे समय से दो पक्षों में चले आ रहे विवाद को सुलह समझौता के लिए पंचायत बुलायी गयी थी. इस दौरान दोनों गुट आपस में भीड़ गए. हरवे हथियार से लैश एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. जख्मी अंकित मिश्रा ने बताया कि वह गांव में ही मसाला का व्यवसाय संचालित करते हैं. वर्ष 2023 में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा रंगदारी के लिए उनके मसाला फैक्ट्री के पास हवाई फायरिंग की गयी. फैक्ट्री के एक कर्मी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. इस संबंध में कर्पूरीग्राम थाना में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. मामला न्यायालय के अधीन है. इधर, हालही में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उक्त केस में सुहल समझौता के लिए दबाब बनाया जा रहा था. इसको लेकर रविवार को पंचायत बुलायी गयी थी. जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने हरवे हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

