14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dog menace in Samastipur: विद्यालय जा रहे दो सगे भाईयों पर कुत्तों ने किया हमला, अभिषेक की गर्दन पकड़ कर खींचता रहा, अस्पताल जाने के दौरान मौत, मची चीख पुकार

थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा वार्ड 2 में शुक्रवार को कुत्तों ने दो सगे भाइयों पर हमलावर होकर काट लिया. इसमें एक की मौत इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में हो गयी.

Dog menace in Samastipur:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा वार्ड 2 में शुक्रवार को कुत्तों ने दो सगे भाइयों पर हमलावर होकर काट लिया. इसमें एक की मौत इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में हो गयी. घटना के समय दोनों भाई निजी विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे. बताया जाता है कि गांव के विजय साह के आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं छह वर्षीय पुत्र विवेक कुमार घर से पढ़ने के लिए स्कूल जा रहे थे. रास्ते में कुत्तों की झुंड ने दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया. जगह-जगह काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. अभिषेक की गर्दन पर जख्म गहरा था. इसलिए सदर से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में अभिषेक ने दम तोड़ दिया. वहीं विवेक की पीठ, पैर में जख्म का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बच्चे के रिश्ते में चाचा अमरजीत साह ने बताया कि विजय साह के दो पुत्र और दो पुत्री में अभिषेक तीसरे नंबर पर था. विवेक सबसे छोटा है. अभिषेक प्राथमिक विद्यालय बेलसंडी तारा के दूसरे कक्षा का छात्र था. अभिषेक शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे अपने छोटे भाई विवेक के साथ विद्यालय जा रहा था. रास्ते में आवारा कुत्तों ने दोनों भाई को घेर लिया. दोनों के शरीर पर वार करते हुए अभिषेक का गर्दन पकड़ लिया. बच्चे के शोर सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक गर्दन में काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

पूर्व में बच्ची को नोच का मार डाला था

इससे पूर्व भी 14 जनवरी को भरपुरा के वार्ड 13 निवासी रश्मि कुमारी को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था. उप मुखिया सह जनसुराज के नेता राजबली राय ने प्रशासन से इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है. कारण यह कि पूर्व में भी आधा दर्जन के करीब लोगों को आवारा कुत्तों द्वारा काटकर मौत की नींद सुला दिया गया है. बाजिदपुर बम्बइया, बेलसंडी तारा व भरपुरा पंचायत में आवारा कुत्तों के भय से लोगों में दहशत व्याप्त है. शाम के बाद लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. बेलसंडी तारा के मुखिया जनसुराज के जिला युवा अध्यक्ष प्रभात प्रसून ने बीडीओ को पत्र लिखकर कहा है कि वन विभाग से संपर्क कर इन आवारा कुत्तों को भी शूट आउट कराने की व्यवस्था की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel