समस्तीपुर . 13226 दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सामान्य डब्बे का शीशा तोड़ते दो युवकों को आरपीएफ ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी अनुसार आरपीएफ टीम ने गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर इंटरसिटी के सामान्य कोच के शीशा तोड़ते तीसरे किशोर युवक को भी पकड़ा. 2 को जेल में भेज दिया गया. तीसरे को बाल सुधार गृह दरभंगा भेजा गया. असिस्टेंट कमांडेंट आशीष कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया, उपनिरीक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में सादे लिबास में आरपीएफ निगरानी टीम गाड़ी संख्या 13226 जयनगर-इंटरसिटी में निगरानी कर रहे थे. निगरानी के क्रम में गाड़ी के मुक्तापुर से खुलते ही चार लड़कों की टीम ने बार-बार लात के प्रहार से सामान्य कोच के खिड़की का शीशा तोड़ रहे थे. जिसे टीम द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. जबकि चौथा साथी भागने में सफल हुआ. इस घटना के संबंध में विवेक कुमार द्वारा लिखी गयी प्राथमिकी के आधार पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. दो व्यक्तियों को रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जबकि तीसरा विधि विरोध किशोर को बाल सुधार में प्रस्तुत करते हुए अवसान हेतु बाल सुधार गृह भेजा गया है. कार्रवाई से एक बार फिर उपद्रवी छात्रों के बीच यह संदेश गया है कि इस तरह की कार्रवाई करने पर बख्शे नहीं जायेंगे. कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

