Samastipur News:विभूतिपुर : थाना में घुसकर हंगामा और मारपीट मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मंदा वार्ड 11 निवासी राम नरेश साह और वार्ड 10 निवासी रामलखन यादव शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों आरोपी थाना परिसर में हुए हंगामा और मारपीट की घटना में संलिप्त थे. दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले में शामिल अन्य बचे अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

