23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports news from Samastipur:विद्यापतिनगर में किसान की हत्या मामले में नामजद दो आरोपी गिरफ्तार

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के कल्याणगंज टोला में शनिवार की देर रात किसान सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Sports news from Samastipur:दलसिंहसराय : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के कल्याणगंज टोला में शनिवार की देर रात किसान सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बंगाराहा निवासी सुरेन्द्र सिंह की जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या उनके प्रतिद्वदियों के द्वारा कर दी गई थी. हत्या को लेकर मृतक के भाई के लिखित आवेदन के आधार पर विद्यापतिनगर थाना में कुल 9 नामजदों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई थी. अनुसंधान के दौरान दलसिंहसराय पुलिस निरीक्षक पिंकी प्रसाद, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, मोनू राय, अख्तर अंसारी और पुलिस बल के सहयोगी से नामजद किये गये 9 आरोपी में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बंगराहा पंचायत के कल्याणगंज टोला निवासी स्व. सोगारथ महतो के पुत्र मदन सिंह उर्फ राम मदन सिंह और अनिल सिंह शामिल हैं. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. मृतक के छोटे भाई सुनील कुमार ने बताया कि करीब दस साल से चार कट्टा जमीनी विवाद चल रहा है. इसी कारण सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या की गई है. विपक्षी द्वारा शुरू से ही जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. 4 से 5 दिन से बदमाश रेकी कर रहा था. पड़ोस के ही मदन सिंह और अनिल सिंह से दस कट्टे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उस रात में एक मोटरसाइकिल पर दो की संख्या में दोनों पहुंचे थे. फायरिंग की आवाज सुनकर सभी लोग जाग गये. हल्ला करने पर वह लोग भाग निकले. घटना के बाद 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel