Samastipur News: मोरवा : दशरथ मांझी जिन्हें माउंटेन मैन के नाम से जाना जाता है. वे मुख्य रूप से एक मज़दूर थे जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और अथक प्रयास से एक पहाड़ क़ो गहरा काटकर रास्ता बना दिया. अपनी पत्नी क़ो पहाड़ से गिड़ने से बुरी तरह घायल होने से समय पर इलाज नही होने के कारण मौत होने से व्यथित होकर उन्होंने संकल्प लिया कि पहाड़ क़ो काटकर रास्ता बनाना है. जिससे बांकी ग्रामीण क़ो समय पर इलाज हो सकें. उक्त बातें मोरवा विधानसभा के लसकारा मे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के अध्यक्षता में आयोजित माउंटेन मैन दशरथ मांझी पुण्यतिथि समारोह क़ो संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कही. समारोह क़ो सबसे पहले उनके तैल चित्र पर मौजूद लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर शुरू किया. वहीं इस समारोह जिला रैली प्रभारी आरके सिन्हा ने भी संबोधित कर माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के जीवनी पर प्रकाश डाला. मौक़े पर पूर्व जिलापार्षद विभा देवी, महेंद्र सदा, रामलाल सदा, गनौर पासवान,डॉ दिलीप कुमार चौधरी, मो बशीर, अनिल सिंह कुशवाहा, रामानंद सिंह, जयदेव राय, सुभाष यादव, संजय चौधरी निषाद, फुलकुमारी कुशवाहा, उमेश सिंह, अमरजीत कुमार, रणधीर कुमार राय, रामू पासवान, कैलाश ठाकुर, कृष्णदेव साह, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, चंदेश्वर सिंह, मुकेश कुमार राय, शिवनन्दन राम, सुरेश कुमार राम, रामबरण राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

