Samastipur News:बिथान : प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजित की गयी. इसमें बिथान में किये गये इस कार्यक्रम में सब्जी उत्पादकों को उन्नत कृषि पद्धतियों, बाजार से जुड़ाव और डिजिटल उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्देश्य सब्जी उत्पादकों को बाजार की समझ बढ़ाना है. साथ ही उन्नत कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण देना है. किसानों को बाजार से जोड़ना, डिजिटल उपकरणों के प्रयोग के बारे में जानकारी देना, सब्जी उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन की नवीनतम तकनीकों, वैज्ञानिक पद्धतियों और बाजार की जानकारी देना है. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार ने सब्जी उत्पादक के बारे में जानकारी दी. वहीं मास्टर ट्रेनर उमेशचंद्र वर्मा ने किसानों को सब्जी उत्पादन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर प्रबंधक पोलू कुमार, कार्यपालक सहायक गुड्डू कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष शत्रुघन महतो, राजेश कुमार, विनेश मुखिया, रामबालक यादव, अमर कुमार, रुदल खुराना, मुन्ना पंजियर, आशीष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है