24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, दो की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले सिंघियाघाट-दलसिंहसराय मुख्य पथ स्थित भुतेश्वर चौक से पूरब राजधानी चौक के समीप शनिवार की सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले सिंघियाघाट-दलसिंहसराय मुख्य पथ स्थित भुतेश्वर चौक से पूरब राजधानी चौक के समीप शनिवार की सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टोटो चालक समेत बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दलसिंहसराय की ओर से आ रही टोटो व आलू लदे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय सिंघियाघाट से आ रहे बाइक से टोटो की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया. इसी दौरान आलू लदे ट्रैक्टर का डाला वाला चक्का उसके सीने और मुंह पर से गुजर गया. जिससे बाइक चला रहे युवक शिव कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर पंचायत के त्रिमुहानी चमरबद्धा वार्ड 5 निवासी रामनरेश सहनी के 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में हुई है. वह दिल्ली में मजदूरी करता था. छठ पर्व के लिए 14 अक्टूबर को घर आया था. वहीं एक घायल की पहचान मृतक के चचेरे भाई दशरथ सहनी के 22 वर्षीय पुत्र शिवा सहनी के रूप में हुई है. वहीं दूसरा जख्मी का पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मडीहा वार्ड 5 निवासी बालेश्वर महतो के 45 वर्षीय पुत्र राम सिंह महतो के रूप में हुई है जो टोटो चालक है. घायल शिवा सहनी के अनुसार वह अपने भाई नीतीश सहनी की पत्नी की सूचना पर उसे दलसिंहसराय के सलखन्नी गांव ससुराल से लाने जा रहा था. जहां साला उसके भाई (नीतीश) से मारपीट की जा रही थी. दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को डॉ. अमरनाथ शर्मा ने गंभीर स्थिति को देखते हुए राम सिंह महतो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दूसरे घायल शिवा सहनी की स्थिति सामान्य है. घटना की जानकारी पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस को परिजनों के आवेदन की प्रतीक्षा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel