Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के बघमारा के समीप सब्जी लदी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इसमें ई-रिक्शा पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी एक व्यक्ति को दरभंगा रेफर कर दिया गया. जबकि दूसरे को कल्याणपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसमें एक की मौत हो गयी. दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दरभंगा ले जाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अजय कुमार के पुत्र चेतन भारद्वाज (27) के रूप में बतायी गयी है. घायल की पहचान जोगियारा गांव के नवीन कुमार सिंह (57) के रूप में हुई है. जिसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में बेता मेडिकल थाना दरभंगा के अवर निरीक्षक धर्मवीर कुमार ने बताया कि मृत युवक अपने ननिहाल जोगियारा गांव गया था. जहां से बरहेता सब्जी मंडी से ननिहाल अपने मामा के तिलक उत्सव के लिए सब्जी खरीद कर लौट रहा था. इसी क्रम में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. जबकि उसका एक मामा घायल है. जिसका पहचान जोगियारा निवासी रामउद्दीन सिंह के पुत्र नवीन सिंह के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ई-रिक्शा सब्जी लोड कर दरभंगा की ओर जा रहा था. अचानक पीछे का चक्का गड्ढा में पड़ गया. जिसके कारण चालक ने सन्तुलन खो दिया. वाहन सड़क किनारे दस फुट गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिसके कारण उस पर सवार तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोग निजी क्लीनिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गये. जहां एक युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि दो लोगों को मामूली चोट आई है. वहीं एक की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बेता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेतन भारद्वाज की दरभंगा मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई है. बेता पुलिस ने अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है. बताया गया है कि घर में लड़का की शादी के लिए सब्जी खरीदने के लिए सभी बरहेता सब्जी मंडी आये थे. कल्याणपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

