Samastipur News:मोरवा : प्रखंड मुख्यालय में कचरा अपशिष्ट इकाई से तीन मोटर समेत कई अन्य सामान की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि चोरों के द्वारा पिछवाड़े की खिड़की को रॉड को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया. इस बाबत समन्वयक के द्वारा ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बीडीओ आवास के बगल में बनाये गये कचरा अपशिष्ट इकाई में कचरा को निपटारे के लिए मशीन लगाई गई थी. चोर के द्वारा तीन मोटर की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद काजल कुमारी के द्वारा ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें हजारों की संपत्ति का नुकसान होने की बात बताई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

