11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रहुआ में जुलूस निकाल ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रोसड़ा प्रखंड के रहुआ पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य पांच साल बीतने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है.

Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा प्रखंड के रहुआ पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य पांच साल बीतने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है. जिस कारण पंचायत की जनता का सब्र अब टूट चुका है. परिणाम स्वरूप बुधवार को ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लिए जुलूस की शक्ल में रहुआ महावीर मंदिर के निकट पहुंचे. जहां सांसद एवं विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व मुखिया बैजनाथ शर्मा एवं पूर्व मुखिया पति शिवजी सहनी कर रहे थे. मुखिया श्री शर्मा ने विभाग को घेरते हुए कहा कि यह सड़क पंचायत की सबसे बड़ी जरूरत है. डीपीआर एवं टेंडर के बावजूद पांच साल से काम शुरू नहीं होना गंभीर लापरवाही है. अगर तुरंत काम नहीं हुआ तो जनता के साथ आंदोलन होगा. कहा कि उन्होंने विभाग के मंत्री डॉ अशोक चौधरी से मिलकर सारी जानकारी दी. मंत्री ने आश्वासन भी दिया. परंतु चार-पांच माह बीत जाने के बाद भी मंत्री द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. विभाग एवं संबंधित लोगों पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मुखिया ने चेतावनी दी कि गांव में नवाह यज्ञ के बाद आगामी 12 सितंबर को पूरे पंचायत के लोग अब सड़क जाम करेंगे. वहीं पूर्व मुखिया के पति शिवजी सहनी ने रोड नहीं तो वोट नहीं, सांसद एवं विधायक के विरुद्ध नारे लगाते हुए जनता में अपने अधिकार के प्रति जोश भर रहे थे. उन्होंने भी अब जनआंदोलन करने की चेतावनी दी है. गांव के लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि नेताओं ने 2020 में सड़क बनाने का वादा किया था, अबकी बार सड़क नहीं तो वोट भी नहीं.

अधूरी सड़क अब सीधे-सीधे चुनावी मुद्दा बन चुका है

बहरहाल यह अधूरी सड़क अब सीधे-सीधे चुनावी मुद्दा बन चुका है. लोग मान रहे हैं कि चुनावी मंच से किये गये वादे सिर्फ जुमले साबित हुए. मौके पर मुखिया बैजनाथ शर्मा, शिवजी सहनी, राजेंद्र यादव, रामचंद्र सहनी, बीरो राम, अर्जुन सिंह, विजय भगत, दिनेश सहनी, रवि भगत, जीतन झा, नागेंद्र दास, कैलाश दास, पलटन साव, विजय राम, मुकेश राम, अशोक सहनी, बबलू शर्मा, मो. इजहार, सरस्वती देवी, विमल देवी, राधिका देवी, सुकुमारी देवी, काजल कुमारी, प्रियंका देवी, लाजवंती देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel