Samastipur News: पूसा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पूसा में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. संचालन व्याख्याता कुमार आदित्य ने किया. क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया के आशुतोष कुमार मिश्रा एवं नितिन दुबे ने कराया. प्रिंसिपल डॉ. श्वेता सोनाली ने संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है. कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में जज के रूप में यशवंत कुमार शर्मा, डॉ. अनिल पाठक एवं कुमार आदित्य थे. रिजल्ट की घोषणा प्रभारी प्राचार्य सह वरीय व्याख्याता अनिल कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मानविता ने किया. मौके पर डॉ अंकिता, दीनानाथ राय, शिव किशोर कुमार, सुरेश कुमार, संयोग कुमार प्रेमी, डॉ पंडित विनय कुमार उपस्थित रहे. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सोनू, लक्ष्मी, कामिनी, सकीना प्रथम, कहकशा तबस्सुम, सना नवाज, आरती, श्वेता प्रियदर्शिनी द्वितीय व संध्या सुमन, सेजल सुमन, हेमा एवं अमित तृतीय स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

