पूसा : थाना क्षेत्र की दिघरा पंचायत स्थित कल्याणपुर गौरा में स्थित पब्लिक स्कूल में शुक्रवार की रात चोरों ने ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. विद्यालय संचालक विभूति कुमार ने बताया कि विद्यालय के कंप्यूटर लैब में लगे चार कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, ई-रिक्शा का चार्जर, एमप्लीफायर, इंडक्शन चूल्हा सहित ऑफिस में रखे कार्यालय खर्च सहित अन्य मद की रखे पैसाें को चोर लेकर चंपत हो गये. घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने सुबह फोन के माध्यम से विद्यालय के संचालक को दी. इधर, जानकारी मिलते ही मौके पर पूसा थाना की टीम, इंस्पेक्टर ताजपुर, जिला से आईडीआयू की टीम ने पहुंच कर सैंपल इकट्ठा किया. तकनीकी सहित कई बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं, स्थानीय लोग इसे कई तरीके से देख रहे हैं. बता दें कि बीते महीने की 11 तारीख को इसी गांव में एक विद्यालय सहित एक घर में चोरों ने चोरी की थी. जिसमें स्कूल से 10 सेट कंप्यूटर यूपीएस की ही चोरी हुई थी. स्थानीय पुलिस उसी वक्त सजग होती, तो घटना पर रोक लगा सकती थी. अपर थानाध्यक्ष श्रेया कुमारी ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है