Samastipur News : मोहिउद्दीननगर. स्वामी विवेकानंद जयंती कि पूर्व संध्या पर रविवार को डुमैनी में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य यात्रा के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था.शिविर में आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. शिविर में मौजूद चिकित्सक डॉ. बीरेंद्र कुमारने मरीजों की तत्परता के साथ जांच की. इस दौरान मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई.जरूरतमंद मरीजों के बीच निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया.जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी राहत मिली. डॉ. वीरेंद्र कुमार ने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, स्वच्छता बनाए रखने, संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेने तथा बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका संदेश था कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है.इसी विचारधारा को आत्मसात करते हुए इस स्वास्थ्य यात्रा के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. शिविर के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का माहौल बना है व लोगों ने भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करने की मांग की.इस मौके पर एएनएम कुमकुम कुमारी,चंद्रदीप पासवान,रामरूप राय,अजय कुमार बब्लू झा,अरुण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

